NEXT 28 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति सभागार श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 को लेकर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देश पर हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा ने की। वहीं, नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने प्रशिक्षण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की।

पहले दिन श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 01 से 50 तक के बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजर संख्या 01 से 05 तक ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों को उनके कार्य, जिम्मेदारियों और आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की चरणबद्ध जानकारी दी गई।

अधिकारियों को एनुमेरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) भरने की प्रक्रिया, बीएलओ ऐप और वीएचए ऐप के इस्तेमाल का तरीका भी विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों का ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में डीएलएमटी पवन कुमार माली, एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरत मल शर्मा, सहीराम भामू और श्रवण कुमार मोटसरा ने विषय विशेषज्ञ के रूप में मार्गदर्शन किया।
प्रशिक्षण व्यवस्था एवं सुपरवाइजर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरब चंद जाखड़ और ओमप्रकाश द्वारा संपादित किया गया।