निर्मित कॉलम मानकों पर खरे नहीं उतरे, तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश
NEXT 28 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव समंदसर के राजकीय विद्यालय में चल रहे भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी सामने आने पर जागरूक युवाओं की सक्रियता और विधायक की सख्ती ने कड़ा संदेश नियमों को ताक पर रखकर निर्माण करने वाले ठेकेदारों को दिया है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत विधायक ताराचंद सारस्वत तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिए। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा कोली द्वारा भी सकारात्मक कदम उठाया गया।
सोमवार को एसडीएमसी की बैठक में AEN और JEN ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बने हुए कॉलम की गुणवत्ता जांची गई, जो तय मापदंडों के अनुरूप नहीं पाई गई। इसके बाद समग्र शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता ने निर्माण कार्य कर रही एसडी कंस्ट्रक्शन कंपनी को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ शब्दों में कहा कि “मानक अनुसार निर्माण नहीं हुआ तो भुगतान नहीं मिलेगा।” उन्होंने कंपनी को निर्देश दिए कि खराब कॉलम को तोड़कर दोबारा तय मापदंडों के अनुसार बनाया जाए।
इस दौरान गांव के जागरूक युवा मांगीलाल गोदारा, मामराज गोदारा, नोरतराम शर्मा, श्योपत गोदारा, हंसराज आंवला सहित ठेकेदार प्रतिनिधि गौरीशंकर कुकणा भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।