जनता ने जताई उम्मीद, पारदर्शी प्रशासन और संवेदनशील नेतृत्व से होंगे आमजन के काम आसान
NEXT 28 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे को नया उपखंड अधिकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में प्रशासन को लेकर नई उम्मीद जगी है। हाल ही में श्रीडूंगरगढ़ के एसडीएम बने शुभम शर्मा का सोमवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

उपखंड कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और क्षेत्र की समस्याओं व विकास से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक संवाद किया।
स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद स्वामी, शहीद हेतराम गोदारा के भाई राजाराम गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार पारीक, देवेंद्र स्वामी, सातलेरा गांव से सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावनियाँ और आमिर खान शामिल रहे।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ जैसे बड़े उपखंड को एक संवेदनशील, सक्रिय और जनसरोकारों से जुड़े अधिकारी की ज़रूरत थी। शुभम शर्मा से क्षेत्रवासी पारदर्शी प्रशासन, जनसुनवाई की व्यवस्था में सुधार और ग्रामीण विकास को गति मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
एसडीएम ने भी प्रतिनिधिमंडल से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।