NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार देर रात्रि बीदासर रोड़ पर एक पिकअप और स्विफ्ट गाड़ी के मध्य हुई टक्कर में 3 लोग घायल हो गए जिसमें पिकअप सवार गंभीर घायल हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात्रि श्रीडूंगरगढ़ से बाना की ओर मध्य मार्ग में एक पिकअप और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई। स्विफ्ट में कुल 3 लोग सवार थे जिसमें कुंतासर निवासी 22 वर्षीय राजेश पुत्र सोहनलाल जांगिड़ और बाना निवासी 18 वर्षीय महेंद्र पुत्र सीताराम घायल हो गए। पिकअप में सवार बाना निवासी 35 वर्षीय अमरचंद पुत्र जैसाराम नायक घायल हो गया।
इन तीनों घायलों को निजी गाड़ी द्वारा श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां से पिकअप चालक अमरचंद नायक को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।