#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

शीतकालीन अवकाश 25दिसम्बर से, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23दिसम्बर, 2024। आखिरकार शिक्षा विभाग ने संशय की स्थिति को समाप्त करते हुए शीतकालीन अवकाश 25दिसम्बर से करने के आदेश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी करते हुए समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) को विभाग द्वारा जारी शिविरा कैलेण्डर की पूर्णतया पालना करने के निर्देश दिए है। निदेशक ने आदेश में कहा कि “राज्य में संचालित समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) को विद्यालय में होने वाले ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन एवं मध्यावधि अवकाश की पूर्णतया पालना विभाग द्वारा जारी शिविरा कैलेण्डर के अनुसार किया जाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा शिविरा पंचाग 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 25दिसम्बर, 2024 से 5जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।”

आदेश की प्रति


निदेशक सीताराम जाट ने राज्य में संचालित समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) को निर्देशित किया है कि शीतकालीन अवकाश विभाग द्वारा जारी शिविरा कैलेण्डर के अनुसार ही किया जाना सुनिश्चित करावें।
शिक्षा विभाग ने इसके साथ निजी विद्यालयों की मनमानी पर भी अंकुश लगाते हुए हिदायत दी है कि यदि किसी गैर सरकारी विद्यालय द्वारा निर्धारित अवधि अनुसार शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता अथवा अवकाश के दौरान विद्यालय का संचालन किया जाता है तो इस स्थिति में विद्यालय के विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
गौरतलब है कि शिविरा पंचाग में शीतकालीन अवकाश 25दिसम्बर से 5जनवरी तक है। परंतु 6जनवरी को गुरु गोविंदसिंह जयंती के कारण अवकाश रहेगा। इसलिए स्कूल 7जनवरी, मंगलवार को ही खुलेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group