NEXT 31 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग द्वारा बीकानेर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त (गुरुवार और शुक्रवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे।
हालांकि, स्कूल, कोचिंग और आंगनबाड़ी संस्थाओं का स्टाफ यथावत ड्यूटी पर उपस्थित रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई संस्था प्रमुख इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर के 27 जुलाई को भेजे गए पत्र और मौसम विभाग जयपुर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
क्यों जरूरी पड़ा अवकाश?
बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में अतिवृष्टि की संभावना जताई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
स्टाफ के लिए सख्त निर्देश
छुट्टी केवल छात्रों के लिए घोषित की गई है। सभी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।