NEXT 01 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में बीएलओ और सेक्टर सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का यह पंचम (पांचवां) दिन था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों और जरूरी दस्तावेजों की पूर्ति के साथ पूरी जिम्मेदारी से काम करें।

प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के भाग संख्या 201 से 243 तक के बीएलओ और सेक्टर सुपरवाइजर संख्या 21 से 26 तक के अधिकारी मौजूद रहे।

मास्टर ट्रेनर्स ने SIR-2025 के तहत बीएलओ ऐप से ऑनलाइन गणना प्रपत्र अपलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। इसके साथ ही https://voters.eci.gov.in पोर्टल से प्रपत्र डाउनलोड कर अपलोड करने की आसान प्रक्रिया भी समझाई गई।
मतदाता सूची 2002 भी जरूरी
प्रशिक्षण में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in/eroll_2002.aspx से वर्ष 2002 की मतदाता सूची डाउनलोड की जा सकती है, जिसकी वर्तमान पुनरीक्षण प्रक्रिया में अहम भूमिका रहेगी।
बीएलओ और सुपरवाइजरों को बताया गया कि कैसे वे गणना फार्म का सत्यापन कर सकते हैं और दस्तावेजों की जांच करके निष्पक्ष कार्य कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन मूल्यांकन भी कराया गया। प्रशिक्षण में डीएलएमटी पवन कुमार माली के निर्देशन में ALMT मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू व श्रवण कुमार मोटसरा ने सहयोग किया। प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्थाएं पूरबचंद जाखड़ और ओमप्रकाश द्वारा संभाली गईं।