#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सेवा भारती का देव दर्शन कार्यक्रम : 40 परिवारों ने किए करणी माता के दर्शन

By Next Team Writer

Published on:

सेवा बस्तियों से पहुंचे श्रद्धालु, संगठन ने जताई सामाजिक एकता की भावना

NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती की ओर से रविवार को देव दर्शन कार्यक्रम के तहत श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न सेवा बस्तियों कालुबास, अंबेडकर बस्ती, गवारिया बस्ती, रेगर बस्ती, नटया बस्ती, साटीया बस्ती, बन बावरिया बस्ती, मेघवाल बस्ती और वाल्मीकि बस्ती से 40 परिवारों को करणी माता मंदिर के दर्शन करवाए गए।

कार्यक्रम के संयोजक सेवा भारती जिला अध्यक्ष इंदर तापड़िया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सेवा बस्तियों में रहने वाले समाज के लोगों को एकजुट करना और उन्हें धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होता है, तो उसकी दिशा भी मजबूत होती है।

श्रद्धालुओं ने करणी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सेवा भारती द्वारा इस पहल के लिए आभार जताया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन भी हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 खबर का असर : NEXT की खबर पर जागा पालिका प्रशासन, वार्ड 24 में चला सफाई अभियान🟢 स्मार्ट मीटरों के खिलाफ मोर्चा : एसएफआई और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर निकालेंगे “जन जागृति जत्था”🟢 श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों की 3 बड़ी मांगें: गौवंश, सड़कों और अतिक्रमण से राहत दिलाए नगरपालिका, हिन्दू क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन🟢 132 केवी जीएसएस परिसर में सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना को पदोन्नति पर दी विदाई, बोले- ये भावुक पल मेरे जीवन की अमूल्य यादें बन गए🟢 गौवंश से टकराई दो बाइक, गंभीर घायल, रेफर🟢 वार्ड 24 में बारहमासी कीचड़ से लोग हलकान, जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में