#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती पर होगा भव्य आयोजन, श्रीडूंगरगढ़ में तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती 13 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर रविवार को श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से पूर्व तैयारी बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा ने कहा कि आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सर्वसमाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लें और समाज की एकजुटता दिखाएं। छात्रावास कार्यकारिणी अध्यक्ष कल्याण सिंह झंझेऊ ने छात्रावास की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा।

कई गांवों से समाजबंधु हुए शामिल

बैठक में पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह झंझेऊ, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट रणवीर सिंह, श्रवणसिंह कीतासर, महेंद्रसिंह लखासर, अगरसिंह कोटासर, उपसरपंच मांगूसिंह जोधासर, छोटुसिंह, हरीसिंह गुसाईंसर, महेंद्र सिंह झंझेऊ, महेंद्रसिंह, जितेन्द्र सिंह जालबसर, ओमपाल सिंह जोधासर, भागीरथ सिंह, दीपेंद्र सिंह धर्मास, जगदीश सिंह सुरजनवासी तथा प्रांत प्रमुख जेठूसिंह पुन्दलसर अपने सहयोगियों सहित छात्रावास के युवक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के कई सरपंच प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं ने भाग लिया।

सभी ने आयोजन को ऐतिहासिक और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया। आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गईं। अगली बैठक आयोजन की तिथि से पहले होगी, जिसमें अंतिम तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 खबर का असर : NEXT की खबर पर जागा पालिका प्रशासन, वार्ड 24 में चला सफाई अभियान🟢 स्मार्ट मीटरों के खिलाफ मोर्चा : एसएफआई और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर निकालेंगे “जन जागृति जत्था”🟢 श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों की 3 बड़ी मांगें: गौवंश, सड़कों और अतिक्रमण से राहत दिलाए नगरपालिका, हिन्दू क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन🟢 132 केवी जीएसएस परिसर में सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना को पदोन्नति पर दी विदाई, बोले- ये भावुक पल मेरे जीवन की अमूल्य यादें बन गए🟢 गौवंश से टकराई दो बाइक, गंभीर घायल, रेफर🟢 वार्ड 24 में बारहमासी कीचड़ से लोग हलकान, जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में