#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

लोढ़ेरा में गूंजा “घर-घर सहजन अभियान”

By Next Team Writer

Updated on:

पारिवारिक वानिकी दिवस पर महिलाओं-बच्चों ने लिया पेड़ लगाने का संकल्प, गाँव बना सामूहिक भागीदारी का मॉडल

NEXT 4 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर के लोढ़ेरा गाँव में सोमवार को पारिवारिक वानिकी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। गाँव के चौधरी चरण सिंह स्मृति वन में हुए इस आयोजन में पर्यावरणविद् प्रो. श्यामसुन्दर ज्याणी के मार्गदर्शन में “घर-घर सहजन अभियान” की शुरुआत हुई।

इस कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • हर घर तक पहुँचे सहजन:
    देव जसनाथ पारिवारिक वानिकी जन पौधशाला में उगे सहजन के पौधे गाँव की महिलाओं और बच्चों को “जसनाथ रूँख प्रसाद” के रूप में बांटे गए।
  • थीम रही “एक पेड़ माँ के नाम”
    गाँववालों ने माँ के नाम एक पेड़ लगाकर भावनात्मक जुड़ाव और प्रकृति के प्रति आस्था जताई।
  • पूरे गाँव ने निभाई भूमिका:
    आयोजन में किसी एक संस्था या व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गाँव की भागीदारी रही। यह पहल अब अन्य गाँवों के लिए प्रेरणा बन गई है।

युवाओं ने संभाली कमान

मोमासर के प्रह्लाद भाम्भू ने अपने खेत में “चौधरी चरण सिंह जन पौधशाला” शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ के मिशन से जुड़ने की अपील की।

जर्मन मीडिया की भी पड़ी नजर

ग्राम्य स्तर पर हुए इस आयोजन की गूंज विदेश तक पहुँची। जर्मनी की प्रतिष्ठित मीडिया एजेंसी ‘Deutsche Welle’ (DW) ने आयोजन का डॉक्यूमेंटेशन किया और इसे अपनी आगामी पर्यावरणीय डॉक्यूमेंट्री में शामिल करने की योजना बनाई है।

मुख्य आकर्षण

यह सिर्फ पौधारोपण नहीं था, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और वैज्ञानिक सोच का संगम था।
लोढ़ेरा ने दिखाया कि गाँव एकजुट हो तो हरियाली सिर्फ सपना नहीं, हकीकत बन सकती है।
यह पहल आजीविका, पोषण सुरक्षा और जलवायु संतुलन की दिशा में ठोस कदम है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 हत्या के आरोपी को नहीं मिली जमानत, 19 माह से जेल में बंद है 21 वर्षीय युवक🟢 गहलोत से मिले चौरड़िया, बोले- श्रीडूंगरगढ़ की जनता परेशान है, बस स्टैंड, ड्रेनेज और ट्रॉमा सेंटर की ज़रूरत🟢 जालबसर में रात 9 बजे तक चली जनसुनवाई, SDM ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं🟢 स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें जारी, 11 अगस्त से शुरू होंगे फॉर्म