NEXT 7 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब वो घरों में घुसकर जानलेवा हमले करने से भी नहीं चूक रहे। बुधवार रात आदर्श कॉलोनी के पास एक ढाणी में कुछ युवकों ने घुसकर महिला का रस्से से गला दबा दिया। महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और नाक से खून बहने लगा। परिजन समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा अनर्थ हो सकता था।


ढाणी में रहने वाले दीनदयाल पुत्र श्रवण चोटिया की पत्नी पर यह हमला उस वक्त हुआ जब दीनदयाल खुद घर पर नहीं था। देर रात करीब 10 बजे 4-5 युवक बाइक पर आए और सीधे ढाणी में घुस गए। महिला को अकेला पाकर उसका गला रस्से से दबाया। महिला ने विरोध किया तो धक्का-मुक्की में घायल हो गई।

चीख-पुकार सुनकर पास के घर से परिजन दौड़े और महिला को हमलावरों से छुड़ाया। तब तक महिला बेहोश हो चुकी थी और नाक से खून बहने लगा। परिजन तुरंत उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। घटनास्थल पर भी काफी खून फैल गया।
पति को भी फंसाने की साजिश, पहले दूसरे खेत में भेजा
महिला के पति दीनदयाल ने बताया कि गौरू मीणा नामक युवक से उसकी पुरानी रंजिश है। बुधवार रात वह उसे एक खेत में बुलाकर ले गया और उसी दौरान उसकी ढाणी में हमला हो गया। दीनदयाल ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे भी मारने की फिराक में थे, लेकिन वह मौके से भाग निकला।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
सूचना मिलने पर एएसआई सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला व परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि हमलावरों में एक-दूसरे को ‘गौरू मीणा’ नाम से पुकारते सुना गया। पुलिस इस आधार पर जांच कर रही है।
लोगों में आक्रोश, बोले – डर के साये में जी रहे हैं
घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि कस्बे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब ढाणियों में घुसकर हमले कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।