100 फीट से ज्यादा हिस्सा जलकर राख, बड़ा हादसा टला
NEXT 7 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेरा में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। गांव के जीएसएस से निकली हाई वोल्टेज लाइन का तार तेज धमाके के साथ टूटकर खेत की बाड़ पर जा गिरा। तार गिरते ही चिंगारियां उठीं और बाड़ में भीषण आग लग गई।

खेत में कोई नहीं था, वरना हो सकता था जान-माल का नुकसान
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त खेत में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में 100 फीट से ज्यादा बाड़ जलकर खाक हो गई।

सोशल वर्कर ने दिखाया सतर्कता, तुरंत बिजली सप्लाई रुकवाई
हाइवे से गुजर रहे वाहन चालक ने आग की लपटें देख गांववालों को सूचना दी। सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर सारस्वत ने जीएसएस पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
खेत मालिक गोपीराम, सीताराम, पंकज जाखड़ और मोहनलाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीण युवाओं ने मिलकर आग बुझाने में मशक्कत की। काफी देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी देर और हो जाती, तो आग पास की फसलों तक पहुंच सकती थी।