बीए, बीएससी, बीकॉम समेत 7 कोर्स के नतीजे घोषित
NEXT 7 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने दिसंबर 2024 में आयोजित सेमेस्टर-III परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्न पाठ्यक्रमों के नतीजे ऑनलाइन जारी किए गए हैं:
निम्न कोर्सों के परिणाम जारी हुए हैं
🔹 बीए (B.A.)
🔹 बीएससी (B.Sc.)
🔹 बीकॉम (B.Com.)
🔹 बीए ऑनर्स (इतिहास)
🔹 बीबीए (BBA)
🔹 बीसीए (BCA)
🔹 बीएससी गृह विज्ञान
दिलीप सेरडिया ने बताया कि छात्र erp.univindia.net पर लॉगिन कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट erp.univindia.net पर जाकर अपने यूज़र नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। वेबसाइट पर दिक्कत होने की स्थिति में संबंधित कॉलेज या हेल्पडेस्क से संपर्क करें।