NEXT 8 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को लेकर श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर, तहसील परिसर, थाने में शुक्रवार को देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। न्यायालय परिसर को सरिता बोहरा और जितेंद्र भोजक की टीम द्वारा रंग-बिरंगी रंगोलियों और तिरंगों से सजाया गया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि इस मौके पर एडीजे सरिता नौशाद और एसीजेएम हर्ष कुमार ने मुहिम को अपना समर्थन देते हुए देश के प्रति सम्मान प्रकट किया। एडीजे सरिता नौशाद ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपनी आस्था और सम्मान व्यक्त करे। वहीं एसीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि ऐसे अभियान देश के नागरिकों को एक सूत्र में पिरोते हैं और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, लोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध, अधिवक्ता ललित मारू, रणवीरसिंह खीची, सुखदेव व्यास, पालिका एसआई हरीश गुर्जर, पुलिस जवान आनंद कुमार सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की गूंज और रंगोली की खूबसूरती ने माहौल को और भी भावुक व प्रेरणादायक बना दिया।

