#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

कोर्ट परिसर, उपखण्ड परिसर, थाना में सजी रंगोली, हर घर तिरंगा मुहिम को मिला न्यायिक अधिकारियों का समर्थन

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 8 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को लेकर श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर, तहसील परिसर, थाने में शुक्रवार को देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। न्यायालय परिसर को सरिता बोहरा और जितेंद्र भोजक की टीम द्वारा रंग-बिरंगी रंगोलियों और तिरंगों से सजाया गया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि इस मौके पर एडीजे सरिता नौशाद और एसीजेएम हर्ष कुमार ने मुहिम को अपना समर्थन देते हुए देश के प्रति सम्मान प्रकट किया। एडीजे सरिता नौशाद ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपनी आस्था और सम्मान व्यक्त करे। वहीं एसीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि ऐसे अभियान देश के नागरिकों को एक सूत्र में पिरोते हैं और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, लोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध, अधिवक्ता ललित मारू, रणवीरसिंह खीची, सुखदेव व्यास, पालिका एसआई हरीश गुर्जर, पुलिस जवान आनंद कुमार सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की गूंज और रंगोली की खूबसूरती ने माहौल को और भी भावुक व प्रेरणादायक बना दिया।

तहसील परिसर

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 रविकांत सैनी बने प्रखंड अध्यक्ष: विहिप कार्यालय में हुई बैठक, संघ शताब्दी समारोह की तैयारियों पर भी हुई चर्चा🟢 श्रीडूंगरगढ़ : 3 दिन से वन विभाग की जमीन पर खड़ी लावारिस बाइक🟢 बेनिसर फांटा से दूसारणा तक रोड खस्ताहाल, ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन🟢 रुणिचा पैदल यात्री संघ ने गोठ परिपाटी बदली, ₹41 हजार जीव-सेवा को समर्पित🟢 जनसुनवाई में उठे 26 मामले, मौके पर ही निपटाए कुछ परिवाद🟢 श्रीडूंगरगढ़: TSS में निःशुल्क जांच शिविर, 200 मरीजों ने लिया लाभ🟢 दूध, दही, घी, पनीर, तेल और पापड़ फेल, एडीएम कोर्ट ने फर्मों पर ठोका ₹10.75 लाख जुर्माना🟢 श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता🟢 श्रीडूंगरगढ़ : गीत-संगीत की दुनिया में बड़ा सम्मान🟢 पल्लू पैदल यात्री संघ की पदयात्रा 24 सितम्बर को होगी रवाना