NEXT 8 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में इस बार तिरंगे के साथ सफाई का संदेश भी जाएगा। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता के रंग, स्वच्छता के संग” अभियान की शुरुआत शुक्रवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने पोस्टर विमोचन कर की।

कलक्टर ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का नहीं, बल्कि देश के प्रति कर्तव्य निभाने का अवसर है। साफ-सफाई हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। 8 से 15 अगस्त तक जिलेभर में चलने वाले इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।”
स्कूलों में दिलाई शपथ, जलस्रोत होंगे साफ
जिला परिषद के सीईओ सोहन लाल ने बताया कि गुरुवार को स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अब 8 से 15 अगस्त तक गांव-गांव में पंचायत स्तर पर सफाई अभियान चलेगा।
- प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा कर उससे बनाई जाएंगी कलात्मक वस्तुएं
- जल संग्रहण स्त्रोतों की होगी सफाई
- श्रेष्ठ कलाकृति बनाने वालों को मिलेगा सम्मान
- विमोचन कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद एसीईओ ऋतुराज महला, अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा, राजीविका प्रबंधक दिनेश मिश्रा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामनिवास, प्रदीप पांडिया आदि मौजूद रहे।