NEXT 25दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को जयपुर में पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात करके श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा से संबंधित सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार करने के लिए नए पशु अनुसंधान केन्द्र और पशु प्रजनन केन्द्र खुलवाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश निवासी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं। जिनका मुख्य कार्य खेती एवं पशुपालन से संबंधित है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न तरह के पशुधन हैं। इसके मद्देनजर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पशुपालकों के लिए पशु अनुसंधान केन्द्र और पशु प्रजनन केन्द्र खुलवाना जरूरी है। उन्होंने आडसर बास के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को वेटरनरी पॉली क्लीनिक में क्रमोन्नत करवाने, आसपास क्षेत्र में राठी गायों की अधिक संख्या को देखते हुए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र गुसाईंसर बड़ा को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने, पशु उपकेन्द्र आडसर, सेरूणा और धर्मास को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने का आग्रह किया।
विधायक ने पशु चिकित्सालय रिड़ी एवं लखासर को प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने, भेड़ ऊन विभाग की रिक्त 10 बीघा भूमि पर चार दीवारी निर्माण कार्य करवाने, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सालयों एवं पशु उपकेन्द्रों में रिक्त पदों को भरवाने और पशुपालन, प्रजनन, सेवा एवं सामान्य उपचार की जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं और सेवा प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करवाने का आग्रह किया। मंत्री ने विधायक की मांग पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
पशुपालन मंत्री से विधायक सारस्वत ने की मुलाकात, क्षेत्र में पशु चिकित्सा सुविधा सेवाओं के विस्तार की मांग रखी

Published on:
