NEXT 9 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है। संगरिया विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने शनिवार को नई नियुक्तियों की सूची जारी की।
बीकानेर के संघर्षशील और जुझारू युवा नेता रमेश भादू को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि वे बीकानेर संभाग में युवाओं को जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को गांव-गांव तक पहुँचाएंगे।
नई टीम आने वाले ग्राम पंचायत और शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए सक्रिय रहेगी। भादू ने कहा कि “पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे निभाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।”