NEXT 11 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार शाम शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल रहेगा। विश्व हिन्दू परिषद् का 61वां स्थापना दिवस इस बार नंदोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन महेश्वरी सेवा सदन, आडसर बास में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में बाल कृष्ण–राधा प्रतियोगिता (5 से 8 वर्ष आयु वर्ग), भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता और मटकी फोड़ जैसे आकर्षक आयोजन होंगे। आयोजकों ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
आयोजन की तैयारी पूरी
विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस उत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति ने नगरवासियों से पूरे परिवार सहित आने का आग्रह किया है।
संपर्क सूत्र: 9001040396, 9982943302, 9314113088