श्रीडूंगरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की रिपोर्ट न लाने पर रीको अधिकारी को नोटिस
मोमासर आदर्श सौर ग्राम की दौड़ में सबसे आगे
NEXT 11 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 की प्रगति को लेकर ऊर्जा, पीएचईडी, सीएडी, सिंचाई, उद्योग, नगरीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनिज, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

एडीएम कुमावत ने स्पष्ट कहा कि हर विभाग अपने स्तर पर सप्ताह में एक बार बैठक कर बजट घोषणाओं की समीक्षा करे और उसकी लिखित रिपोर्ट एडीएम प्रशासन कार्यालय को भेजे। जमीन आवंटन के मामले लंबित न रखें, उनकी व्यक्तिगत निगरानी करें।
श्रीडूंगरगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र की रिपोर्ट गायब, नाराज हुए एडीएम
बैठक में श्रीडूंगरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा पर अपडेट रिपोर्ट पेश नहीं की गई। इस पर एडीएम कुमावत ने नाराजगी जताते हुए रीको अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य की समीक्षा बैठकों में सभी विभाग अपडेट रिपोर्ट के साथ ही आएं, अन्यथा कार्रवाई होगी।
मोमासर समेत चार गांव आदर्श सौर ग्राम की रेस में
ऊर्जा विभाग ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में एक आदर्श सौर ग्राम विकसित किया जाएगा। इसके लिए मोमासर, कालू, 465 आरडी और पांचू का चयन किया गया है। इनमें से एक गांव में 2 मेगावाट क्षमता का विकेंद्रीकृत सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें 40% तक अनुदान मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, मोमासर की तैयारी फिलहाल सबसे आगे बताई जा रही है।