NEXT 11 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर चल रहे कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत रविवार देर रात बीकानेर के शोभासर रोड पर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। कृषि विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री सील कर दी।

संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) केके मंगल के निर्देश पर हुई कार्रवाई में 50 किलो के 750 बैग नमक, 329 बैग नमक-लाल पाउडर मिश्रण, 8 बैग ‘सोली पोटाश’, जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट, कृषि शक्ति पर्ल्स, मुल्तानी मिट्टी, काला व सफेद पाउडर समेत हजारों किलो सामग्री जब्त की गई।
मौके से 11 हजार खाली कट्टे भी मिले, जिन पर नामी खाद कंपनियों के मार्का छपे थे। इन्हें नकली उर्वरक पैकिंग में उपयोग करने की आशंका है। तीन नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
कार्रवाई में संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, उप निदेशक जयदीप दोगने, सहायक निदेशक मीनाक्षी शर्मा सहित कृषि विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।