NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भादवा माह में बाबा हरिराम के दर्शन के लिए झौरड़ा पैदल यात्री संघ की रवानगी 24 अगस्त को होगी। आडसर बास वार्ड 29 स्थित मंदिर से सुबह 8:15 बजे ध्वज, ज्योत और बाजे-गाजे के साथ पैदल यात्रा शुरू होगी।
रवाना होने से पहले मंदिर परिसर में ध्वजा पूजन होगा। इसके बाद चांदरतन सेठिया द्वारा संघ के यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।
बैठक में तय हुआ यात्री शुल्क
संघ की बैठक अध्यक्ष भैरूदान सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रति यात्री शुल्क 2000 रुपये तय किया गया। बैठक में यात्रा के दौरान विश्राम स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई।
बैठक में अध्यक्ष भैरूदान सोनी, कोषाध्यक्ष भवानी सोनी, उपाध्यक्ष आनंद भार्गव, मंत्री पवन तावणियां, उपमंत्री पूर्णाराम गोदरा, सदस्य उमाशंकर भामा, रामसिंह गोदारा, द्वारकाप्रसाद शर्मा, लिलाधर भार्गव, सुरेन्द्र सोनी, बजरंग सोनी, पंकज खण्डेलवाल, पियूष भार्गव, हंसराज सोनी, हरिशंकर सोनी, मंदिर पुजारी पंडित कृष्ण शर्मा और छोटूलाल भार्गव मौजूद रहे।
संपर्क – भैरूदान सोनी (मो. 90244 06620)
इच्छुक यात्री मंदिर परिसर में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।