NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) ने स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म भरने की तारीखें जारी कर दी हैं। दिलीप सेरडिया ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 23 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क भरे जा सकेंगे। 24 से 28 अगस्त तक ₹100 विलंब शुल्क के साथ और 29 से 31 अगस्त तक दोगुना परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म भरे जाएंगे।
इन पाठ्यक्रमों के फॉर्म भरने होंगे
स्नातक (B.A., B.Sc., B.Com., BBA, BCA, BFA, Hons. History/Geography) II व IV सेमेस्टर के साथ M.A., M.Com., M.Sc., B.A. LL.B., LL.B., MBA, M.Ed., B.P.Ed., LL.M., PG Diploma और MPES II के फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें रेगुलर, प्राइवेट, नॉन कॉलेजिएट और एक्स-स्टूडेंट्स शामिल हैं।
शुल्क विवरण
- B.A./B.Sc./B.Com. (Regular): ₹650 (सेम-II), ₹700 (सेम-IV)
- B.A./B.Sc./B.Com. (Non-Collegiate): ₹950 (सेम-II), ₹1000 (सेम-IV)
- BCA/BBA/BFA: ₹1050 (सेम-II), ₹1100 (सेम-IV)
- M.A./M.Com. (Regular): ₹750 (सेम-II)
- M.A./M.Com. (Private): ₹800 (सेम-II)
- M.Sc.: ₹750 (सेम-II), ₹850 (सेम-IV)
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
- छात्र का User ID व Password
- पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट
विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि अंतिम समय का इंतजार न करें और निर्धारित समयसीमा में फॉर्म भरें।
अधिक जानकारी के लिए mgsubikaner.ac.in वेबसाइट देखें।