NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पुत्र और श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष रहे जीवराज नाई की 8वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को आडसर बास स्थित श्री सैन मंदिर में श्रद्धांजलि सभा हुई।

इसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कस्बे के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि जीवराज नाई ने समाज सेवा, सौहार्द और जनहित को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके आदर्श आज भी प्रेरणास्रोत हैं।

सभा में सैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी, भाजपा देहात जिला मंत्री भरत सुथार, भारतीय सैन समाज प्रदेशाध्यक्ष श्रवणकुमार फुलभाटी, पार्षद सोहनलाल ओझा, आशीष जाड़ीवाल, एडवोकेट मनोज सिंहराज भाटी, भँवरलाल गहलोत, संदीप मारू, कन्हैयालाल गहलोत, मोहनलाल टोकसीया, रतनलाल दुगड़, हड़मान दुगड़, किशनलाल दर्जी, अजय दर्जी, छगनलाल गहलोत, फूसाराम गौड़, जगदीश धांधल, शिवरतन गहलोत, प्रशांत, दीपांशु, महेंद्र गोला, मोनू मोरवानी, प्रकाश पुजारी, पवन कुमार गोला, नितिन जाड़ीवाल, पूर्णमल स्वामी, करण जाड़ीवाल, बाबुलाल टोकसीया, प्रकाश गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

लोगों ने जीवराज नाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि जीवराज नाई ने हर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया और उनकी स्मृतियां सदैव जीवित रहेंगी।

