NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखाराम दादाजी महाराज के जन्मोत्सव पर मंगलवार रात 9:30 बजे से श्री बालाजी दादाजी मंदिर, आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ के मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण होगा। आयोजन मंदिर समिति व श्री परसनेऊ पैदल यात्री संघ की ओर से किया जा रहा है।
जागरण में हनुमान कुदाल एंड पार्टी और नारायण कालाणी एंड पार्टी, श्रीडूंगरगढ़ भजन प्रस्तुत करेंगे। गजानंद दाधीच ने बताया कि समिति ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार पहुंचकर आशीर्वाद लेने और भजनों का आनंद लेने की अपील की है।
