NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर मंडल में सादुलपुर यार्ड और आसलू-दुधवा खारा के बीच रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए रेलवे ने 19 से 21 सितम्बर तक ब्लॉक लिया है। इस दौरान बीकानेर से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पूरी तरह रद्द ट्रेनें
- 54789 रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर (20 सितम्बर)
- 54790 बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर (20 सितम्बर)
- 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल (19 सितम्बर)
- 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (20 सितम्बर)
आंशिक रद्द ट्रेनें
14897 बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस – 20 सितम्बर को चूरू तक
14898 हिसार-बीकानेर – 21 सितम्बर को चूरू से
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले 139 नंबर या एनटीईएस ऐप से ट्रेनों की जानकारी जरूर ले लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।