NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिसर में आकर्षक रंग-बिरंगी रंगोली सजाकर आज़ादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया गया। टीम के सदस्यों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

अभियान के दौरान नगरपालिका प्रतिनिधियों ने कहा कि 15 अगस्त देश की आज़ादी का पर्व है, जिसे हर नागरिक को पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाना चाहिए। घर-घर तिरंगा फहराने से न सिर्फ देशभक्ति का संदेश जाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम की भावना भी मजबूत होगी।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और बड़ी संख्या में लोग इस मुहिम से जुड़ने का वादा करते नजर आए।
कार्यक्रम में जितेंद्र भोजक, मोहित सारस्वत, अजय शर्मा, सरिता बोहरा, सोनू नाई और चांद रतन घोटिया मौजूद रहे।