ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शौर्य की दी बच्चों को जानकारी
NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार को क्षेत्र के गांव सातलेरा की राउमावि में प्राचार्या बबीता बिश्नोई के नेतृत्व में और पूरे स्कूल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा गांव की मुख्य गलियों से होकर गुजरी, जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर बच्चों का जोरदार स्वागत किया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल बीकानेरी ने बताया कि तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्राचार्या बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चों ने हाथों में तिरंगे झंडे, बैनर और फ्लैक्स लेकर “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “जय जवान जय किसान” जैसे देशभक्ति के नारों से पूरे गांव को गूंजित कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक नुजल इस्लाम काजी ने हाल ही में भारतीय सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में दिखाई गई अद्भुत बहादुरी और शौर्य के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो गई।

विद्यालय स्टाफ के अमरचंद, लल्लू राम, वन्दना, सुमन, अनुराधा, पूजा और किशन गोपाल प्रजापत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सातलेरा में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ ने ग्रामीणों के दिलों में देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी।
