#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान का जोरदार शुभारंभ, देशभक्ति से आच्छादित हुआ वातावरण

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहीद हेमू कालानी पार्क में बुधवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज लहराया। विधायक ने कहा कि देशभक्ति की भावना हर घर में कायम रहनी चाहिए और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव गर्व और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए। विधायक ने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का जिक्र करते हुए नई पीढ़ी को सीख लेने की बात कही।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, भवानी प्रकाश तावनिया, भाजपा देहात जिला मंत्री भरत सुथार, पवन नाई, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावत, लोकेश गौड़, मंडल महामंत्री मदन सोनी, हेमनाथ जाखड़, रामसिंह जागीरदार सहित पालिका की टीम, वार्डवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शहीद हेमू कालानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और वक्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही पार्क में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुरेंद्र चुरा ने किया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे लहराकर स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों से तिरंगा लहराने का आह्वान किया गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सीमा पर CM भजनलाल का जोश, महिला जवानों ने बाँधा रक्षा सूत्र, तिरंगा रैली में छाया उत्साह🟢 कल सुबह से शुरू होगा ध्वजारोहण का सिलसिला, होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां🟢 श्रीडूंगरगढ़ के सुरेंद्र पारख बने बंगाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष🟢 अहमदाबाद में चमका श्रीडूंगरगढ़ का नाम, भीखमचंद पुगलिया को मिला ‘तेरापंथ संघ सेवा सम्मान’🟢 नाल एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल का स्वागत, खाजूवाला के लिए हुए रवाना, देखें फ़ोटो