NEXT 14 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को खाजूवाला क्षेत्र के कोडेवाला आउट पोस्ट पहुँचे।
यहाँ उन्होंने BSF जवानों से संवाद किया और कहा कि “आप देश की सीमा के सच्चे प्रहरी हैं, आपको स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ।”

सीमा चौकी पर CM ने दूरबीन से पाकिस्तान सीमा का नज़ारा लिया।
महिला जवानों ने उन्हें रक्षा सूत्र बाँधकर रक्षाबंधन की बधाई दी।
इस दौरान केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे।
कोडेवाला दौरे के बाद CM हेलीकॉप्टर से नाल पहुँचे। यहाँ उन्होंने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और युवाओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। यहाँ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार सहित जिले के विधायकों ने सहभागिता दर्ज की।


