NEXT 14 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में इस बार सिर्फ़ ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान ने निर्देश दिया है कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य कर्मियों द्वारा 5 मिनट का ‘मतदाता शपथ’ कार्यक्रम भी अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए।
निर्देश के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को यह शपथ दिलाई जाएगी कि वे धर्म, जाति, भाषा या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश में कहा गया है कि कार्यक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता शपथ के महत्व को समझ सकें। साथ ही, छात्रों और प्रतिभागियों को “आजादी में हर मन शामिल, लोकतंत्र में हर मत शामिल” और “आजादी सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र में सबकी बारी” जैसे स्लोगन का भी प्रचार किया जाएगा।
राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम की जानकारी गूगल शीट पर अपडेट करने और उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।
नवीन महाजन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह पहल न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और अर्थपूर्ण बनाएगी, बल्कि युवाओं में लोकतंत्र और मतदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।