NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में रविवार को बड़ा ऐलान हुआ। बींझासर निवासी स्व. सुरजाराम नैण की धर्मपत्नी स्व. अमरी देवी की स्मृति में उनके पुत्र सोहनलाल नैण (सरपंच प्रतिनिधि), नानुराम व मघाराम नैण ने 3.01 लाख रुपए की लागत से एक कमरा बनवाने की घोषणा की।

घोषित राशि से छात्राओं के लिए बेड, गद्दा, टेबल-कुर्सी सहित सभी जरूरी सुविधाओं वाला कमरा तैयार होगा। राशि छात्रावास प्रबंधन को सौंप दी गई है।
इसी मौके पर बींझासर के ही खींयाराम पुत्र स्व. नानकराम भूकर ने भी छात्रावास के लिए 1.01 लाख रुपए देने की घोषणा की। छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने दोनों दानदाता परिवारों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन योगदानों से छात्राओं को बेहतर माहौल मिलेगा।

इस दौरान नेताराम गोदारा, श्रवण कुमार भाम्भू, चुन्नाराम गोदारा, गंगाराम गोदारा, प्रेमकुमार भादू, तोलाराम कड़वासरा, तोलाराम नैण, मुखराम नैण, पूर्णाराम नैण, भगवानाराम नैण, हंसराज गोदारा, मालाराम जाखड़, हेतराम जाखड़, श्रवणराम जाखड़, केशराराम जाखड़, नारायण जाखड़, कानाराम जाखड़, गोपाल महिया, विक्रम महिया व सुशील सेरडिया सहित कई लोग मौजूद रहे।