NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सेवा केंद्र मालू भवन में रविवार को गिया परिवार के बालक राहुल गिया (11) सुपुत्र कुमुद गिया-ऋतु देवी का तप अभिनंदन हुआ। राहुल ने लगातार 8 दिन की निराहार तपस्या पूरी की।

कार्यक्रम साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में आयोजित हुआ। मंगलाचरण उर्मिला गिया ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा से उपाध्यक्ष दीपमाला डागा, तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू, महिला मंडल कोषाध्यक्ष सुमन पुगलिया, किशोर मंडल से यश चौपड़ा और ज्ञानशाला प्रशिक्षिका विजेता चौपड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

संस्थाओं के प्रतिनिधियों और समाजजनों ने गीतिका व वक्तव्यों के माध्यम से राहुल की तपस्या की अनुमोदना की और उनका सम्मान किया। साध्वी श्री डॉ. परमप्रभा व संगीतश्री ने मंगल उद्बोधन देते हुए राहुल के संकल्प और साधना की अनुमोदना की।
पारिवारिक जनों में बहन अनुष्का, वेदिका और बुआ नेहा संचेती ने गीतिका व संबोधन देकर अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक ने किया।