NEXT 27दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ की बेटियां हर एक क्षेत्र में अपनी सफलताओं की बुलंदियों को छू रही है। कस्बे की निवासी मोनिका झेडू ने सीए की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके पिता सुभाषचन्द्र झेडू व्यवसायी हैं। मोनिका ने बताया कि उन्होंने तीन वर्षों तक समर्पित होकर सीए की तैयारी की। इस दौरान अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मोनिका ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार विशेषकर दादा सत्यनारायण झेडू और चाचा एडवोकेट बाबूलाल झेडू का विशेष मार्गदर्शन रहा। उनके पिता सुभाषचन्द्र झेडू और परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया।
26दिसम्बर को सीए के परिणामों की घोषणा के साथ ही मोनिका के परिवार और रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहा है। मोनिका झेडू की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है।
NEXT मोनिका झेडू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं देता है।
मोनिका झेडू बनी सीए: परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

Published on:
