विधायक ताराचंद सारस्वत बोले- शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी
- श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय मैदान में हुआ शुभारंभ
- विद्यार्थियों और खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
- खेलों से युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर
NEXT 21 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को 69वीं तहसील स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

विधायक सारस्वत ने कहा कि “शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का अहम हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करते हैं बल्कि युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखते हैं।”
इस दौरान कार्यक्रम में सीबीईओ सरोज पुनिया, शिक्षाविद विजयराज सेवग, श्रीगोपाल राठी, कोडाराम भादू, जगदीश स्वामी सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, प्रशिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
