NEXT 27दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बेनीसर गांव में एक परिवार पर घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहनलाल पुत्र लालू राम प्रजापत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपीगण धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुसे और उनके साथ मारपीट की। जब उनका पुत्र और पत्नी बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ लज्जा भंग करने की नीयत से बदतमीजी भी की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मालाराम पुत्र बाबूलाल प्रजापत, अशोक पुत्र मालाराम, भैराराम पुत्र हनुमानराम और बाबूलाल ने इस घटना को अंजाम दिया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मोहनलाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सौंपी गई है।
बेनीसर गांव में घर में घुसकर परिवार पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Published on:
