NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नागौर जिले के ग्राम झोरड़ा स्थित बाबा के धाम पर यह मेला हर साल परंपरानुसार भादवा शुक्ल पक्ष की तृतीया से प्रारंभ होता है। मंदिर पुजारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस बार मेला 26 अगस्त मंगलवार से आरंभ होगा और 29 अगस्त शुक्रवार को भादवा शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर संपन्न होगा।
मेले के दौरान 27 अगस्त को चतुर्थी तिथि पर रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन होगा। इसमें देशभर से आए ख्यातनाम गायक कलाकार बाबा हरिरामजी महाराज के भजन, कथाएं और प्रस्तुतियां देकर यशोगान करेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और विद्युत सजावट से आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा ने बताया कि देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्राएं करते हुए या वाहनों से झोरड़ा धाम पहुंचेंगे। भक्त बाबा से जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा और मंगलकामना करेंगे। उधर श्रीडूंगरगढ़ अंचल सहित आसपास के गांवों से भी अनेक पैदल यात्री संघ तैयारियों में जुट गए हैं और जल्द ही झोरड़ा धाम के लिए रवाना होंगे।