NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत पूनरासर में भादवा मास में लगने वाले प्रसिद्ध पूनरासर बालाजी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी, नगर पालिका ईओ, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके लिए विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने और चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को सुरक्षा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए, वहीं पीडब्ल्यूडी को सड़क व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिए कि पूनरासर बालाजी मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग उपखंड प्रशासन द्वारा लगातार की जाएगी।

