NEXT 23 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत रेल सेवा शुरू होने पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने दोनों मंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि यह रेल सेवा क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
विधायक सारस्वत ने मांग की कि इस वंदे भारत का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर भी किया जाए। उनका कहना है कि श्रीडूंगरगढ़ से करीब 120 गाँव सीधे जुड़े हुए हैं और यहां का ठहराव व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा व प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए बेहद आवश्यक है। इससे यात्रियों का समय बचेगा, व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल मंत्री इस पर सकारात्मक निर्णय लेकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़ ने भी मंत्रियों का आभार जताते हुए ठहराव की मांग की है।

काँग्रेस नेताओं ने रखी ठहराव की मांग
वहीं कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पार्षद दीपक गौतम, हीरालाल, यूसुफ, रमेश बासनीवाल, नन्दकिशोर प्रजापत और श्याम गिरी ने भी रेल मंडल प्रबंधक को पत्र सौंपकर श्रीडूंगरगढ़ में वंदे भारत का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग उठाई है।