NEXT 23 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नागौर जिले स्थित झोरड़ा धाम में ब्राह्मण कुल अवतारी एवं सर्पों के देव बाबा हरिरामजी महाराज की धोक लगाने के लिए खारड़ा गांव से शनिवार को विशाल पैदल यात्री संघ भव्य जुलूस के साथ रवाना हुआ। हाथों में लाल-सफेद ध्वज, पैरों में बंधे घुंघरुओं की झंकार, आसमान से उड़ती गुलाल और पुष्पवर्षा के बीच नाचते-गाते श्रद्धालु बाबा का गुणगान कर रहे थे।

संघ के रवाना होने से पहले बाबा हरिरामजी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर पुजारी श्रवणदास ने ध्वजा सौंपकर तिलक लगाते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस दौरान पूरा गांव भक्ति रस में डूबा नजर आया। महिलाओं ने बाबा की छावली की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
संघ के व्यवस्थापक सांवरमल और नेमीचंद सारस्वत ने बताया कि करीब दो सौ से अधिक पैदल यात्री इस यात्रा में शामिल हैं। संघ भादवा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को झोरड़ा धाम पहुंचकर धोक लगाएगा। संघ संचालक ओंकारमल गोदारा ने कहा कि खारड़ा से झोरड़ा धाम तक पैदल यात्रा की यह परंपरा हर साल निभाई जाती है।

इसी प्रकार बीकानेर से भी सबसे बड़ा रामदेवरा पैदल यात्री संघ “मस्त मस्ताना मंडल” शनिवार को भव्य जुलूस के साथ ओझा भवन से रवाना हुआ। संघ सदस्य अनिल कुमार ओझा ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद भक्तगण गाजे-बाजे के साथ यात्रा पर निकले।

