#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

रामदेव ने जर्मनी में बजाया डंका, वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में जीते 4 पदक

By Next Team Writer

Published on:

भाला फेंक में गोल्ड, लंबीकूद में सिल्वर, बॉल थ्रो व डिस्कस में कांस्य पदक

NEXT 25 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कंवरपुरा गांव के 37 वर्षीय रामदेव सिंह मील ने जर्मनी के ड्रेसडन में आयोजित 25वें वर्ल्ड ट्रांसप्लांट एथलेटिक्स गेम्स (17-23 अगस्त) में भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने कुल 4 पदक अपने नाम किए, जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं।

रामदेव ने 30-39 आयु वर्ग में भाला फेंक (जैवलिन) ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल, लंबीकूद में सिल्वर, जबकि बॉल थ्रो और डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता में दुनिया भर के 1600 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें भारत से 57 खिलाड़ी शामिल थे। राजस्थान से 9 खिलाड़ी उतरे थे। सीकर से अकेले रामदेव ही भारतीय दल में शामिल हुए।

मां ने दी थी जिंदगी, अब खेलों से कर रहे प्रेरित

रामदेव सिंह सालासर एईएन कार्यालय में तकनीशियन फर्स्ट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में उनकी मां ने उन्हें किडनी दी थी। गंभीर पेट की समस्या के कारण उनके गुर्दे फेल हो गए थे। ठीक होने में एक साल का समय लगा। रामदेव कहते हैं कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन खेलों ने उन्हें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया।

उद्योग जगत से भी बधाइयां

उद्योगपति जुगल किशोर तावनिया ने रामदेव को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 किसानों की बैठक में बिजली व फसल नुकसान पर उठी आवाज🟢 ईद मिलादुन्नबी पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर कल🟢 15वें उप राष्ट्रपति को मिलकर बधाई दी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने