NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अंचल में जागरणों की धूम के बीच पैदल यात्रियों की रवानगी का दौर जारी है। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव सातलेरा में ब्राह्मण कुल अवतारी सर्पों के देव बाबा हरिरामजी महाराज के विशाल जागरण की तैयारियां जोरों पर हैं।

सोमवार शाम सातलेरा से झोरड़ा पैदल यात्री संघ सुपरफास्ट मंडल गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। संघ के प्रेम सारस्वत ने बताया कि यात्रियों ने पूजा-अर्चना करने के बाद गाजे-बाजे और जयकारों के साथ झोरड़ा धाम के लिए प्रस्थान किया।
—