NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जैन समाज के पर्यूषण पर्व के संवत्सरी दिवस और अनंत चतुर्दशी पर प्रदेशभर में बूचड़खाने और नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी। स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए सभी नगर निगम, परिषद और पालिकाओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुसार पर्यूषण पर्व संवत्सरी दिवस पर और अनंत चतुर्दशी पर राजस्थान के सभी जिलों में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
सरकार ने संबंधित अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।