NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने श्रीडूंगरगढ़ इलाके में किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे खेतों में हरियाली लौट आई। लेकिन इसी बारिश ने कई जगहों पर आफत भी ला दी। लखासर गांव में तेज बरसात के चलते एक किसान का मकान ढह गया, जिससे परिवार बेघर हो गया।

खेत में था किसान, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
लखासर गांव के सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने बताया कि सोमवार सुबह हुई बारिश के दौरान गांव के रामचंद्र पुत्र तिलोकाराम नायक का कच्चा मकान गिर गया। घटना के समय रामचंद्र खेत में काम कर रहा था। अगर वह घर के भीतर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिरने से परिवार का सारा घरेलू सामान मलबे में दब गया।
प्रशासन से सहायता की मांग
गांव के सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने कहा कि रामचंद्र गरीब परिवार से है। मकान ढहने के बाद उसके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में मदद की। गांव के लोगों ने परिवार को फिलहाल अस्थायी तौर पर रहने की व्यवस्था कराई है।

