छात्राओं ने उत्साह से लिया भाग, 30 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम
NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। महाविद्यालय प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार चल रहा है।

डीएसपी कार्यालय से नामित मास्टर ट्रेनर महिला कांस्टेबल अनीता एवं सुनीता छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सिखा रही हैं। प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
महाविद्यालय की बड़ी संख्या में छात्राओं ने इसमें भाग लेकर आत्मरक्षा कौशल सीखा। छात्राओं ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है।

विदित रहे कि कॉलेज शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तरीय राजकीय महाविद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्र स्थापित किए हैं। इसी योजना के तहत यह प्रशिक्षण श्रीडूंगरगढ़ में हो रहा है।