NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद–विधायक संवाद कार्यक्रम में प्रदेश की प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक लक्ष्यों पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और अशोक परनामी सहित वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं के सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प’ से प्रेरित होकर राजस्थान को विकसित राजस्थान–2047 की दिशा में ले जाना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
