NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। लोकदेवता हरिरामजी महाराज के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का जत्था पदयात्रा करते हुए झोरड़ा की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान मार्गवर्ती श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्रीडूंगरगढ़ से शीतल पेयजल और चाय की व्यवस्था की गई है।

हरिरामजी के अनन्य भक्त मनोज राठी ने बताया कि सेवा कार्य में हरिराम बाबा के पुजारी हनुमान शर्मा, रमेश, महावीर, कैलाश राठी, मनोज राठी, किशन दर्जी, कमल सोमानी, सत्यनारायण मूंधड़ा, शिव प्रसाद मूंधड़ा, सुशील राजपूत, सीताराम मूंधड़ा, श्रीगोपाल राठी (कोडामल) और ओमप्रकाश सोनी सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय हैं।
हरिरामजी महाराज का 27वां भव्य जागरण आज, कल से अखण्ड ज्योत और विशाल मेला
NEXT कस्बे के आडसर बास स्थित हरिरामजी महाराज मंदिर परिसर में आज रात्रि को 27वां वार्षिक भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से हर वर्ष होने वाला यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
पुजारी श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि कल गुरुवार सुबह 5 बजे से अखण्ड ज्योत का शुभारंभ होगा। इस बार विशेष आकर्षण के रूप में मंदिर परिसर में 27वां विशाल मेला भी भरेगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।