NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जय गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित चतुर्थ गणेश महोत्सव में बुधवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना धूमधाम से की गई।

प्रतिमा राम मंदिर आडसर बास से गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ रवाना होकर गौरव पथ से होती हुई हनुमानजी मंदिर, बिग्गा बास पहुंची। यहाँ पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना व महाआरती कर मूर्ति स्थापना संपन्न करवाई।
महोत्सव में मुख्य यजमान मंडल और कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र छापोला जोड़े सहित उपस्थित रहे। शोभायात्रा और स्थापना समारोह में वार्ड और मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें प्रेम सिखवाल, पार्षद रामसिंह जागीरदार, पवन सिखवाल, मघराज नाई, रमेश आसोपा, चंद्रप्रकाश स्वामी, बजरंग लाल सिखवाल, रमेश बासनीवाल, नेमिचन्द्र बासनीवाल, मंडल के युवा कार्यकर्ता संजय मोदी व लोकेश बासनीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

