ठकुराइन गोरा कंवर ने गौवंश को समर्पित किए बिनोला, मूंग चूरी व गुड़
NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ठकुराइन गोरा कंवर धर्मपत्नी ठाकुर मगसिंह पड़िहार, निवासी दुलचासर ने श्री गोपाल गौशाला में गौमाता व गौवंश के लिए बिनोला खल, मूंग चूरी व गुड़ का भंडारा करवा कर भोग लगवाया।
गौशाला सचिव रेवंत सिंह पड़िहार ने बताया कि इस दौरान गांव के रामकिशन ने भी सेवा भाव दिखाते हुए एक कटा ज्वार पक्षियों के लिए समर्पित किया। जिससे गौशाला परिसर में आने वाले पक्षियों को भी दाना उपलब्ध हो सकेगा।
