NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र मालू भवन में गुरुवार सुबह संवत्सरी पर्व पर जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से खमतखामणा कर विगत की भूलों के लिए क्षमा मांगी और एक-दूसरे को माफ किया। सूर्योदय के साथ साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में क्षमापना अनुष्ठान हुआ। इस दौरान उपवास, पौषध करने वाले धर्मावलंबी और सभा संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

साध्वियों का संदेश
साध्वी परमप्रभा ने कहा कि हमें गत की भूलों का खाता साफ कर आत्मा को शुद्ध करना चाहिए। साध्वी संगीतश्री ने कहा कि न तो मतभेद रखना है और न ही मनभेद। खमतखामणा का यह अवसर हमें उज्ज्वल और सरल हृदय बनने की प्रेरणा देता है। सभी श्रद्धालुओं ने आचार्य महाश्रमण के साथ सभी साधु- साध्वियों और प्राणीमात्र से क्षमायाचना की और श्रावक- श्राविकाओं ने परस्पर खमतखामणा की।

संस्थाओं की ओर से खमतखामणा
सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, महिला मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, अणुव्रत समिति से पवन सेठिया, श्री ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी और कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया सहित कई पदाधिकारियों ने सामूहिक खमतखामणा कर क्षमायाचना की।

सामूहिक पारणा हुआ
श्री ओसवाल पंचायत की ओर से उपवास करने वाले तपस्वियों और समाजजनों के लिए सामूहिक पारणा का आयोजन रखा गया। चारित्र आत्माओं को सुपात्र दान का लाभ दिलाया गया। अध्यक्ष विनोद भादानी और मंत्री कांति कुमार पुगलिया के नेतृत्व में पूरी टीम सक्रिय रही।

बड़ी संख्या में हुए उपवास-पौषध
सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि संवत्सरी पर्व पर 1 चौदह प्रहरी, 1 बारह प्रहरी, 46 अष्टप्रहरी, 3 छः प्रहरी, 100 से अधिक चार प्रहरी पौषध और सैकड़ों उपवास धर्मावलंबियों ने किए।

