NEXT 28 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एनएच-11 कितासर के पास गुरुवार रात एक दिल को छू लेने वाली घटना हुई। हाईवे पर एक ट्रक ने सड़क पर काले रंग के गौवंश को टक्कर मार दी। ट्रक तो आगे निकल गया, लेकिन घायल गौवंश बीच सड़क पर ही तड़पता रह गया।

इसी दौरान खाटू श्याम पैदल यात्रियों की सेवा कर लौट रहे एडवोकेट मोहनलाल सोनी, सुंदरलाल सोनी (बाना) और रामावतार प्रजापत की नज़र उस पर पड़ी। उन्होंने सोचा कि शायद गौवंश की मौत हो चुकी है। लेकिन जब पास जाकर देखा तो वह अर्धमूर्छित हालत में ज़िंदा था।

तीनों ने बिना देर किए अपनी गाड़ी रोकी और सड़क से गौवंश को हटाने का प्रयास किया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन चालक भी रुक गए और मदद के लिए आगे आए। सभी ने मिलकर उसे सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर बैठाया।

इसके बाद पास के पशु नर्सिंग स्टाफ को मौके पर बुलाया गया और घायल गौवंश का उपचार शुरू किया गया। एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने कहा कि हम तो इसे मृत समझकर सड़क से हटाने गए थे, ताकि अंधेरे में किसी और वाहन की टक्कर से बचाया जा सके। लेकिन यह हमारी और इसकी दोनों की किस्मत थी कि यह जीवित बच गया।
